#3 चावो गुरेरो सीनियर
Ad

ये मैक्सिकन प्रो रैसलर चावो गुरेरो जूनियर के पिता थे। वह WWE के साथ 2004 तक जुड़े रहे। उन्हे चावो क्लासिक के नाम से भी जाना जाता था। वह मैक्सिकन रैसलिंग के मशहूर गुरेरो परिवार से आते थे। वह अपने पूरे करियर के दौरान सेकंड जनरेशन प्रो रैसलर के तौर पर प्रख्यात हुए। चावो गुरेरो सीनियर अंतिम बार 67 साल की उम्र में रिंग में रे मिस्टिरीयो के खिलाफ लड़ते दिखे। लीवर कैंसर की वजह से 11 फरवरी 2017 को उनका देहांत हो गया।
Edited by Staff Editor