#1 इवान कोलॉफ
Ad

इवान कोलॉफ को रशियन बियर के नाम से जाना जाता है। वह बहुत बड़े सुपरस्टार हैं जिन्होंने काफी सारे रिकार्ड्स बनाए। यह बहुत कम लोगों को पता है कि वह मास्को रूस में रहते थे, लेकिन उनका जन्म कनाडा में हुआ था। कोलॉफ ने 1970 में ब्रूनो सम्मार्टिनो के 2803 दिनों तक WWF चैंपियनशिप रखने के रिकॉर्ड पर ब्रेक लगाया था। हालांकि उन्होने मॉडर्न एरा में कम्पनी के साथ काम नहीं किया लेकिन वह फिर भी एक दिग्गज हैं। कोलॉफ का देहांत 18 फरवरी 2017 को लीवर कैन्सर की वजह से नॉर्थ कैरोलिना में उनके घर पर हुआ। लेखक: एल आरोन वर्बल, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor