4- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन: कैशियर
WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि रेसलिंग की ट्रेनिंग लेते वक्त उन्होंने कई जॉब्स किये थे। जब वह युवा थे तो उन्होंने मैकडॉनल्ड्स और KB Toys पर कैशियर के रूप में काम किया था। ब्रायन के ये दोनों जॉब्स करने की वजह से उनके परिवार को भी आर्थिक रूप से काफी मदद मिली थी। हालांकि, ब्रायन का ये जॉब्स करते वक्त प्रो रेसलर बनने का सपना था और वह अपना यह लक्ष्य पाने में कामयाब रहे।
3- पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना: लिमो ड्राइवर और बॉडीबिल्डर
WWE के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना को कंपनी में जगह बनाने से पहले कई अलग-अलग तरह के काम करने पड़े थे। आपको बता दें, सीना रेसलिंग में हाथ आजमाने से पहले काफी समय तक बॉडीबिल्डिंग कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पैसे कमाने के लिए लिमो ड्राइवर के रूप में भी काम किया था। हालांकि, सीना ने जल्द ही यह नौकरी छोड़ दी और उन्होंने बाद में यह बात मानी कि वह इस काम में उतने अच्छे नही थे।