5 WWE रैसलर्स और उन्हें रिटायरमेंट के बाद क्या करना है?

Many WWE stars have already planted seeds for the future

इस समय WWE के काफी सारे रैसलर्स इस बात को जानते हैं की उनका करियर कभी भी खत्म हो सकता है। ना केवल रैसलिंग एक ऐसा करियर है जो सिर्फ 20 सालों तक चलता है बल्कि चोटिल होने से भी रैसलर्स का करियर खत्म हो सकता है।

इसका मतलब काफी सारे रैसलर्स के पास रैसलिंग को खत्म करने के बाद का प्लान तैयार है। कुछ रैसलर्स ने अपनी रिटायरमेन्ट के बाद की तैयारी कर ली है और वो इस समय रैसलिंग भी कर रहे हैं।

आईये जानें 5 WWE रैसलर्स के बारे में जिन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद की तैयारी कर ली है।

#5 डॉल्फ ज़िगलर - कॉमेडियन

Dolph Ziggler works as a comedian outside of WWE

पिछले कुछ समय में डॉल्फ ज़िगलर ने कई बार इस बात की ओर इशारा किया की वह रैसलिंग को छोड़ सकते हैं। हालांकि, इस समय वह द शील्ड के साथ एक मेन इवेंट तरह की दुश्मनी में हैं और इसका मतलब वह कुछ महीनों तक तो कम्पनी में जरूर रहेंगे।

रैसलिंग के अलावा ज़िगलर एक कॉमेडियन का काम करना चाहते हैं। डॉल्फ पिछले 10 सालों से कंपनी के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने साल 2016 में एक नई डील भी साइन की थी। इससे यह बात को साफ है की जल्द ही उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट री-न्यू कराना होगा और अब देखना ये है की वह दोबारा डील साइन करते हैं या नहीं।

youtube-cover

#4 पेज- कपड़ो की कम्पनी

Paige has already opened her own store

इस साल की शुरुआत में इनकी लिए एक बुरी खबर आयी की अब पेज रैसलिंग नहीं कर सकती हैं क्योंकि इनकी गरदन पर चोट लग गयी है। बाद में WWE ने इन्हें स्मैकडाउन लाइव ब्रांड का जनरल मैनेजर बना दिया और यह बात पेज भी जानती हैं की यह काम उनके पास कायदा समय तक नहीं रहेगा।

कुछ समय पहले पेज ने TheSarayaStore.com नाम की वेबसाइट खोली है। कुछ समय पहले पेज ने इस बात की जानकारी भी दी की उनका यह काम काफी अच्छे से चल रहा है।

youtube-cover

#3 डेनियल ब्रायन - माली

Daniel Bryan wants to have his own Youtube Channel

डेनियल ब्रायन और उनकी पत्नी ब्री बैला टोटल बैलाज और टोटल डीवाज़ के चेहरे हैं और WWE यूनिवर्स इस बात को जानती है कि दोनों एक साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। ब्रायन हमेशा से ही सब्जियां उगाना पसंद करते हैं और नए-नए तरीके ढूंढते हैं जिससे दुनिया को फिर से बेहतर बनाया जा सके।।

ब्रायन एक बार पहले ही रिटायर हो चुके हैं लेकिन कुछ महीनों पहले इन्हें फिर से रिंग में अपनी वापसी करने का मौका दिया गया और अब इनकी बुकिंग भी काफी अच्छी हो रही है। लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इस बात को जानते हैं कि उनका रिटर्न कम समय के लिए भी चल सकता है और इस कारण ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट के प्लांस बना लिए हैं। वह अपने रिटायरमेंट के बाद खुद का यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं जिसमें वह गार्डनिंग से जुड़े टिप्स देंगे।

youtube-cover

#2 बेली - ट्रेनर

Bayley has become a huge fan of fitness and training

पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बेली ने NXT में काफी अच्छा काम किया था लेकिन उन्होंने कभी परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग नहीं ली क्योंकि बैली इंडिपेंडेंट सर्केट में डैविना रोज नाम से काम करती थी जिसके बाद WWE इन्हें कंपनी में लेकर आयी। बेली को हमेशा से ही ट्रेनिंग देना पसंद है और शायद इस कारण ही वह अपनी रिटायरमेंट के बाद परफॉर्मेस सेंटर की ट्रेनर बनना चाहती हैं।

youtube-cover

#1 साशा बैंक्स - प्रोड्यूसर

Sasha Banks likes to help put matches together

साशा बैंक्स WWE की मशहूर विमेन रैसलर्स से एक हैं लेकिन बैंक्स भी इस बात को जानती हैं कि उनका करियर किसी भी समय खत्म हो सकता है और इसलिए उन्होंने बैकस्टेज प्रोड्यूसर बनने की इच्छा जाहिर की है। साशा बैंक्स ने स्टोन कोल्ड पोस्ट कास्ट में बताया कि वह बैकस्टेज मुकाबलों को प्रोड्यूस करने का काम पसंद करेंगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications