इस समय WWE के काफी सारे रैसलर्स इस बात को जानते हैं की उनका करियर कभी भी खत्म हो सकता है। ना केवल रैसलिंग एक ऐसा करियर है जो सिर्फ 20 सालों तक चलता है बल्कि चोटिल होने से भी रैसलर्स का करियर खत्म हो सकता है।
इसका मतलब काफी सारे रैसलर्स के पास रैसलिंग को खत्म करने के बाद का प्लान तैयार है। कुछ रैसलर्स ने अपनी रिटायरमेन्ट के बाद की तैयारी कर ली है और वो इस समय रैसलिंग भी कर रहे हैं।
आईये जानें 5 WWE रैसलर्स के बारे में जिन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद की तैयारी कर ली है।
#5 डॉल्फ ज़िगलर - कॉमेडियन
पिछले कुछ समय में डॉल्फ ज़िगलर ने कई बार इस बात की ओर इशारा किया की वह रैसलिंग को छोड़ सकते हैं। हालांकि, इस समय वह द शील्ड के साथ एक मेन इवेंट तरह की दुश्मनी में हैं और इसका मतलब वह कुछ महीनों तक तो कम्पनी में जरूर रहेंगे।
रैसलिंग के अलावा ज़िगलर एक कॉमेडियन का काम करना चाहते हैं। डॉल्फ पिछले 10 सालों से कंपनी के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने साल 2016 में एक नई डील भी साइन की थी। इससे यह बात को साफ है की जल्द ही उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट री-न्यू कराना होगा और अब देखना ये है की वह दोबारा डील साइन करते हैं या नहीं।