पिछले 20-30 सालों से WWE प्रोग्रामिंग में किसी सुपरस्टार को निकालने के लिए ऑन स्क्रीन एंगल्स आम हो गए हैं। ज्यादातर ये देखा जाता है कि सुपरस्टार्स को किसी कारण की वजह से ब्रेक चाहिए होता है, तभी उन्हें निकाला जाता है।
लेकिन कभी-कभी ये फायरिंग असली होती है। रेसलर अपने लिए दूसरे काम तलाशने की कोशिश में जुट जाते हैं। किसी सुपरस्टार को निकालने के कई कारण होते हैं, जैसे कि ड्रग्स लेना, मैनेजमेंट के लिए चल नहीं पाना।
आइए देखते हैं 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिनको कामयाबी के बाद WWE से निकाल दिया गया था।
#1 डैनियल ब्रायन
1 / 5
NEXT