5 WWE सुपरस्टार्स जिनको निकाल दिया गया था

danielbryan-1449383603-800

पिछले 20-30 सालों से WWE प्रोग्रामिंग में किसी सुपरस्टार को निकालने के लिए ऑन स्क्रीन एंगल्स आम हो गए हैं। ज्यादातर ये देखा जाता है कि सुपरस्टार्स को किसी कारण की वजह से ब्रेक चाहिए होता है, तभी उन्हें निकाला जाता है। लेकिन कभी-कभी ये फायरिंग असली होती है। रेसलर अपने लिए दूसरे काम तलाशने की कोशिश में जुट जाते हैं। किसी सुपरस्टार को निकालने के कई कारण होते हैं, जैसे कि ड्रग्स लेना, मैनेजमेंट के लिए चल नहीं पाना। आइए देखते हैं 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिनको कामयाबी के बाद WWE से निकाल दिया गया था।

#1 डैनियल ब्रायन

डैनियल ब्रायन का WWE में सबसे कामयाब रन अथॉरिटी द्वारा लॉन्च किया गया था। लेकिन शुरुआत में रियल लाइफ में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ब्रायन को मेन रोस्टर में जगह बनाने के लिए दो बार WWE से रिलीज कर दिया था। आखिरी बार ब्रायन को 2010 में रिलीज कर दिया था। ये बात सार्वजनिक हो गई थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनकी मेन रोस्टर में वापसी हो गई थी। उसके बाद कई बार चोट से जूझने के बाद उन्होंने कई टाइटल अपने नाम किए।

#2 एल्बर्टो डेल रियो

albertodelrio2-1449383915-800

ब्रायन की तरह ही डेल रियो को निकालने के बाद फिर से शामिल कर लिया गया था। लेकिन उसका कारण कुछ और ही था। अगस्त 2014 में, बैकस्टेज एक कर्मचारी द्वारा कथित तौर पर नस्लीय टिप्पणी करने पर डेल रियो ने कर्मचारी की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उन्हें निकाल दिया गया था। उस कर्मचारी को निकालने के बाद डेल रियो को कंपनी में फिर से वापसी कर दी गई थी। मौजूदा WWE युनाइटेड स्टेट्स चैंपियन डेल रियो निकालने से पहले निकाले जाने के बाद WWE में उपर तक पहुंच गए थे। वो कंपनी के टॉप हील फैक्शन, द लीग ऑफ द नेशनंस में रहे थे।

#3 जैफ हार्डी

jeff-hardy-one-1449384127-800

जैफ हार्डी WWE रिंग पर आए अब तक के सबसे डायवर्स सुपरस्टार रहे हैं। वो कई तरह से रेसलिंग करने में माहिर हैं। चैंपियनशिप टैग टीम मैच से लेकर मेन इवेंट सिंग्ल्स कंपीटीशन। इसी की वजह से जैफ हार्डी को कंपनी में काफी ज्यादा खिताब मिले थे। दुर्भाग्यवश, रिंग के बाहर उनकी गलत आदतों की वजह से अगस्त 2003 में उनसे WWE कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया था। उन पर ड्रग्स लेने के आरोप थे। उसके बाद से उन्हें WWE और TNA में काफी सफलता मिली है। लेकिन उनकी मानसिक दशा हमेशा से ही चिंता का विषय रही है।

#4 स्कॉट हॉल

scotthall-1449384380-800

80 के दशक से लेकर साल 2000 तक स्कॉट हॉल की जबरदस्त प्रतिभा की वजह से वो WWE के सुपरस्टार बन गए थे। दुर्भाग्यवश, निजी स्ट्रगल के चलते उनको खामियाजा उठाना पड़ा था। ऐसा ही कुछ प्लेन राइड फ्रोम हेल के बाद हुआ था, हॉल उस समय 2002 में WWE में थे। कई रिपोर्ट्स आई कि हॉल ने उस घटना में कोई शरारती रोल प्ले किया था। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था। एल्कोहॉल की लत की वजह से उनकी बेकार परफॉर्मेंस चिंता का विषय रही है।

#5 शेल्टन बैंजामिन

sheltonbenjamin-1449384611-800

लोग जब WWE में शेल्टन बैंजामिन की बात करते हैं तो उनकी रिंग में जबरदस्त काबिलियत की बात होती है। उनके एथलैटिसिज्म को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वो अभी भी बहुत सारे रेसलिंग फैन्स के फेवरेट हैं। कुछ कारणों की वजह से, बैंजामिन उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए थे, जितना उनमें टैलेंट था। चाहे उनकी माइक्रोफोन स्किल्स या बैकस्टेज कम कनेक्शन की वजह से WWE ने 2010 में उन्हें रिलीज कर दिया था, उसके बाद वो कभी वापसी नहीं कर पाए। उम्मीद हैं कि वो एक दिन वापसी करेंगे, लेकिन इसको लेकर अभी कोई अफवाह सामने नहीं आई है। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा