#5 शेल्टन बैंजामिन
Ad
लोग जब WWE में शेल्टन बैंजामिन की बात करते हैं तो उनकी रिंग में जबरदस्त काबिलियत की बात होती है। उनके एथलैटिसिज्म को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वो अभी भी बहुत सारे रेसलिंग फैन्स के फेवरेट हैं। कुछ कारणों की वजह से, बैंजामिन उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए थे, जितना उनमें टैलेंट था। चाहे उनकी माइक्रोफोन स्किल्स या बैकस्टेज कम कनेक्शन की वजह से WWE ने 2010 में उन्हें रिलीज कर दिया था, उसके बाद वो कभी वापसी नहीं कर पाए। उम्मीद हैं कि वो एक दिन वापसी करेंगे, लेकिन इसको लेकर अभी कोई अफवाह सामने नहीं आई है। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor