ब्रॉक लैसनर
Ad
Ad
प्रोफेशनल रैसलिंग में अनाड़ी मूव्स के उपयोग से ही सीरियस इंजरी होने का खतरा बढ़ जाता है लेकिन इस एंट्री में खास बात यह है कि ब्रॉक लैसनर के अनाड़ी मूव नें उनके विपक्षी से ज्यादा चोट तो खुद उन्हें ही पहुंचाई थी। कर्ट एंगल के खिलाफ रैसलमेनिया में अपने एपिक मैच के दौरान लैसनर ने शूटिंग स्टार प्रेस डिलीवर करने के लिए टॉप रोप का सहारा लेते हुए सबको चौंका दिया था। दुभार्ग्यवश वो मूव को सही तरह से परफार्म नहीं कर पाए और सीधा अपना सिर के बल पर रिंग के अंदर गिरे। विशालकाय शरीर वाले लैसनर काफी लकी थे कि उनका गला नहीं टूटा और उन्हें सिर्फ मस्तिष्काघात ही हुआ था। इस चोट के बावजूद भी लैसनर ने मैच को पूरा किया और मैच को जीता भी।
Edited by Staff Editor