जैरी 'द किंग' लॉलर
Ad
Ad
यह एंट्री कुछ मायनों में गलत लगती है क्योंकि यह घटना रिंग के बाहर टेक्निकली घटी थी। WWE की कमेंट्री टीम के एक अटूट हिस्से जैरी 'द किंग' लॉलर ने खुद को मौत के दरवाजे पर खड़ा पाया था। जैरी को मंडे नाइट रॉ के एक एपिसोड के लाइव ऑन एयर पर सीरियस हार्ट अटैक से जूझना पड़ा था। जैरी के ब्रॉडकास्ट टीम के साथी माइकल कोल के तत्काल लिए गए एक्शन से ही उनकी जान बच पाई थी। कोल जोकि उस समय जैरी के लिए मरहम बनकर आए थे, को उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए काफी सराहना मिली थी और कम से कम कुछ महीनों के लिए वो फैंस के फेवरेट बन गए थे।
Edited by Staff Editor