स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
Ad
Ad
सभी लोगों को इस कुख्यात घटना के बारे में पता है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मुकाबला लेट ओवन हार्ट के खिलाफ चल रहा था और उन्हें अपने गले के टूटने से जूझना पड़ा था। स्टोन कोल्ड का गला यंगर हार्ट ब्रदर द्वारा किए गए अनाड़ी मूव की वजह से टूटा था, जिसकी वजह से उनके करियर के कई साल बर्बाद हो गए थे और वो मरने से बाल-बाल बचे थे। ओवन के द्वारा लगाए गए पाइलड्राइवर मूव ने ऑस्टिन को अनिश्चित रूप से लकवाग्रस्त कर दिया था और यह बात अविश्वसनीय थी कि मैच से बाहर अपने दम पर जाने में समर्थ थे। यह शायद WWE रिंग के अंदर किसी के मौत के सबसे करीब आने की सबसे करीबी घटना है। लेखक- आकाश सिलंकी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor