4. रिची स्टीमबोट
Ad

रिची स्टीमबोट को अपने पिता रिकी स्टीमबोट की तरह WWE में उतनी सफलता नहीं जितनी उन्हें मिली थी। रिची ने साल 2000 में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और साल 2009 में उन्हें कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का मौका मिला था।
रेसलमेनिया 4 में रिची के पिता रिकी का मुकाबला ग्रैग "द हैमर" के खिलाफ हुआ था जिसमें उनकी हार हुई थी। इस मुकाबले के पहले रिची को अपने पिता की गोद में देखा गया था।