मैट हार्डी
मैट हार्डी 6 बार समरस्लैम पीपीवी का हिस्सा रहे हैं और हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें से 5 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा और केवल एक बार ही उन्हें जीत मिली है। बावजूद इसके पिछले कुछ सालो में उन्होंने पीपीवी पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मैट हार्डी की समरस्लैम पर एकमात्र जीत साल 2008 में हुई जहां उन्होंने ECW चैंपियनशिप के लिए मार्क हेनरी को केवल 33 सेकेंड में हराया था। इस मुकाबले में टोनी एटलस ने भी दखल दिया था।
Edited by Staff Editor