5 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए ये साल मॉन्स्टर साल रहा है। वो बीते साल जॉबर्स से लेकर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर खुद को साबित कर चुके हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ट्रिपल एच के साथ मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
ब्रॉन को रेंस में क्राउड की वजह से काफी सराहना मिलती है। स्ट्रोमैन क्राउड के लिए हमेशा से बेहतरीन रहे हैं। WWE में वो बहुत अनोखे हैं, जिन्हें फैंस से काफी सराहना मिलती है। रेंस के रंबल को जीतने पर शायद फैंस उतना खुश नहीं होंगे। इसलिए WWE चाहती है कि स्ट्रोमैन रंबल मैच को जीतकर रैसलमेनिया में जाए और उस काम को पूरा करे, जो वो इस साल नो मर्सी पीपीवी में नहीं कर पाए थे।
लेखक-सिल्वरप्लेज़, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor