5 WWE सुपरस्टार जो दादा-नाना बन चुके हैं

flair

अपने पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि वे भी हमारी ही तरह एक आम इंसान हैं जो स्क्वायर्ड सर्कल और इस बिज़नेस से अलग हमारे जैसा ही सामान्य जीवन जीते और रिश्ते निभाते हैं। कई WWE सुपरस्टार्स वास्तव में बेहद पारिवारिक हैं और अपने परिवार और प्रियजनों के साथ ही समय बिताना पसंद करते हैं। इनके प्रियजनों में इनके जीवनसाथी, भाई, बहन, बच्चे और यहां तक कि इनके नाती पोते भी शामिल होते हैं। जी हां, वास्तव में कुछ WWE सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो दादा-दादी या नाना-नानी बन चुके हैं। इस लिस्ट के कुछ नाम ऐसे हैं जिनकी शायद आपको उम्मीद होगी जबकि कुछ ऐसे हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। तो चलिए मिलते हैं ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स से जो ग्रैंडफादर बन चुके हैं।

रिक फ्लेयर

इस नाम की ज्यादातर लोगों को उम्मीद होगी। आख़िरकार रिक फ्लेयर 68 साल के हो चुके हैं। द नेचर बॉय की 4 पत्नियां थीं जिन्होंने उन्हें 4 बच्चे दिए। इन 4 बच्चों में से शार्लेट इस समय WWE विमेंस डिवीज़न की स्टार रैसलर हैं। बेहद दुखद परिस्थितियों में उनके बेटे रीड का कुछ साल पहले निधन हो गया था। अन्य दो बच्चे डेविड फ्लेयर और मेगन फ्लेयर हैं और इनमें से मेगन फ्लेयर ने ही रिक फ्लेयर को ग्रांडफादर बनने का मौका दिया है। मेगन की एक बेटी है, जिसे रिक बेहद प्यार करते हैं और कौन जनता है कि अगर भविष्य में यह यंग गर्ल भी प्रो रैसलिंग का रास्ता चुन लेती है तो हम फ्लेयर की तीसरी जेनरेशन को आने वाले दो दशकों के अंदर WWE के रिंग में देख लेंगे। रिक पहले से ही 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहने वाले लैजेंड हैं और शार्लेट एक राइजिंग स्टार तो ऐसे में इस यंग गर्ल के लिए आयाम पहले से ही काफी ऊंचे हैं और इसे काफी कुछ करना होगा।

रिकिशी

Rikishi-WWE-HOF

प्रसिद्ध अनोआ परिवार के सदस्य, रिकिशी ने WWE के एटिट्यूड एरा के दौरान टू कूल के एक भाग के रूप में स्कॉटी टू हॉटी और ग्रैंड मास्टर सेक्से के साथ अपना नाम बनाया था। उनके मूव्स इतने लोकप्रिय थे कि साल 2015 में WWE ने उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में शामिल कर लिया। निजी जीवन में, 51 साल के रिकिशी ग्रांडफादर भी हैं। बेशक वो इस समय WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस जिमी और जे उसो के पिता के रूप में प्रसिद्ध हैं लेकिन जो बात ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं वह यह है कि उनके दो और बच्चे व चार ग्रैंडचिल्ड्रेन भी हैं। अपनी पारिवारिक विरासत को देखते हुए इनके ग्रैंडचिल्ड्रेन भी भविष्य में एक शानदार रैसलर के रूप में सामने आ सकते हैं।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

austin-2-660x400-1492521330-800

आपने सही पढ़ा, यह टैक्सस रैटलस्नेक भी दादा बन चुका है। विश्वास हो या न हो, एटीट्यूड एरा के सबसे प्रभावशाली रैसलर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का भी एक पोता है। टेक्निकल रूप में कहें तो वे वास्तव में एक स्टेप ग्रैंडफादर हैं। स्क्वायर सर्कल के अंदर आल टाइम ग्रेट में से एक के रूप में पहचान बनाने के बावजूद, ऑस्टिन का वैवाहिक जीवन बहुत सफल नहीं रहा। तीन असफल शादियों जिनमें पूर्व WWE डीवा डेब्रा मार्शल के साथ उनकी शादी भी शामिल है, के बाद इस समय वो अपनी चौथी पत्नी के साथ हैं। इतनी शादियां टूटने के के बावजूद, स्टोन कोल्ड के तीन बच्चे और एक पोता है। वास्तव में उनका पोता, उनकी गोद ली हुई बेटी की संतान है।

बतिस्ता

batista-2052144

शायद आपने इनकी उम्मीद नहीं की होगी लेकिन बतिस्ता भी एक बच्चे के ग्रैंडफादर हैं। वे शायद इस समय अपनी मूवी गार्जियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी की सफलता और जल्द ही रिलीज़ होने वाली गार्जियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2 के लिए अब ज्यादा प्रसिद्ध हैं लेकिन वो हमेशा ही पहले एक प्रोफेशनल रैसलर ही रहेंगे। आख़िरकार, द एनिमल का WWE में एक बेहद शानदार और सफल दौर रहा है। पहले एवोलुशन के मेंबर के रूप में और फिर सिंगल मुकाबले के दौर में जिसमें वे कई बार वर्ल्ड टाइटल विजेता बने। रिंग से अलग, बटिस्टा ने दो असफल शादियां कीं और इस समय वे अपनी तीसरी पत्नी के साथ हैं। उनके दो बच्चे भी हैं जिनमे से बड़ी लड़की ही वह हैं जिसने इन्हे दो ग्रैंडचिल्ड्रेन दिए हैं।

ब्रॉक लैसनर

brock-and-rena-lesnar-28386947

केवल 39 साल के होने के बावजूद ब्रॉक लैसनर ग्रैंडफादर बन चुके हैं। हालांकि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की तरह वे भी स्टेप ग्रैंडफादर हैं लेकिन लैसनर की कम उम्र को देखते हुए यह बेहद आश्चर्य की बात ही लगती है। इसके बावजूद की इस बीस्ट इंकार्नेट ने WWE और UFC दोनों में ही गज़ब की सफलता पायी है, वे अब भी काफी युवा हैं। ब्रॉक के ग्रैंडफादर बनने के पीछे का कारण वास्तव में उनकी पत्नी सेबल हैं, जिनकी साल 2006 में लैसनर से शादी करने से पहले ही एक बच्ची थी। यही लैसनर की वह स्टेप डॉटर है जिसने उन्हें WWE के इतिहास में अब तक का सबसे कम उम्र का ग्रैंडपैरेंट्स बना दिया। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव