प्रोफेशनल रैसलिंग एक फैमिली बिज़नेस की तरह है। इसमें रैसलर्स की कई पीढियां काम कर चुकी हैं और शायद आगे भी करेंगे। हालांकि वो सभी बिज़नेस में कामयाबी हासिल नहीं करते। कई स्टार्स आगे बढ़कर शोहरत हासिल करते हैं तो वहीं कई गुमनाम हो जाते हैं। कई सुपरस्टार्स ढेर सारे ख़िताब जीतकर ऐसी ऊंचाई पर पहुंच जाते जिसकी उन्होंने ने कल्पना भी नहीं कि होती। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ WWE के पिता-पुत्र के रिश्ते पर नज़र डालेंगे और देखने की कोशिश करेंगे कि दोनों में से नम्बरी और दस नम्बरी कौन है। ये रहे WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी में अपने पिता से ज्यादा शोहरत बटोरी:
#1 रैंडी ऑर्टन
1 / 5
NEXT
Published 28 Apr 2017, 17:33 IST