अपने पिता से ज्यादा कामयाब रहे WWE के 5 रैसलर्स

ansricp-1493239467-800

प्रोफेशनल रैसलिंग एक फैमिली बिज़नेस की तरह है। इसमें रैसलर्स की कई पीढियां काम कर चुकी हैं और शायद आगे भी करेंगे। हालांकि वो सभी बिज़नेस में कामयाबी हासिल नहीं करते। कई स्टार्स आगे बढ़कर शोहरत हासिल करते हैं तो वहीं कई गुमनाम हो जाते हैं। कई सुपरस्टार्स ढेर सारे ख़िताब जीतकर ऐसी ऊंचाई पर पहुंच जाते जिसकी उन्होंने ने कल्पना भी नहीं कि होती। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ WWE के पिता-पुत्र के रिश्ते पर नज़र डालेंगे और देखने की कोशिश करेंगे कि दोनों में से नम्बरी और दस नम्बरी कौन है। ये रहे WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी में अपने पिता से ज्यादा शोहरत बटोरी:


#1 रैंडी ऑर्टन

ये WWE में पिता से ज्यादा कामयाब पुत्र का सबसे बड़ा उदहारण हो सकता है। अपने पूरे करियर में रैंडी ऑर्टन ने अपने पिता की तुलना में ज्यादा ख़िताब हासिल की है। सच कहूं तो ऑर्टन की कामयाबी बहुत बड़ी है और उसे कम आंकने की गलती नहीं कि जा सकती। रैंडी ऑर्टन की कामयाबी के पीछे कई वजह बताई जा सकती है, लेकिन इस बात को झुकलाया नहीं जा सकता कि उन्होंने कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं। थोड़े बहुत चोटों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाए तो ऑर्टन करीब 15 साल से कंपनी में हैं और अभी भी युवा है, जो अपने आप मे एक बड़ी बात है। रैंडी ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन रैसलमेनिया के पहले मेन इवेंट के हिस्सा थे और ये अपने आप मे एक बड़ी बात है। #2 ब्रे वायट ezm1kyj-1493239582-800 WWE में द अंडरटेकर के बाद अगर कोई सबसे डरावना किरदार है तो वो है ब्रे वायट। WWE के इस पूर्व चैंपियन ने अपने इस नए गिम्मिक से सभी को आकर्षित किया है। इसके साथ साथ हमे ये नहीं भूलना चाहिए कि उनके पिता IRS भी सालों तक कंपनी के बड़े स्टार रह चुके हैं। माइक रोटोंडा पहले रैसलमेनिया का भी हिस्सा थे जहां वो दर्शकों से टैक्स भरने की अपील कर रहे थे। इसके अलावा कोई दूसरा यादगार लम्हा नहीं है। लेकिन उनके छोड़े कार्य को ब्रे वायट ने पूरा किया और इस बात पर माइक को काफी गर्व होगा। #3 रोमन रेन्स 33rrvot-1493239618-800 पिछले तीन रैसलमेनिया का हिस्सा रह चुके रोमन रेन्स मल्टी वर्ल्ड चैंपियन हैं। वैसे के दर्शकों को उनकी काबिलियत पर संदेह है और उन्हें खुशकिस्मत मानते हैं, लेकिन ये बात तो पक्की है कि आने वाले सालों में रोमन रेन्स ही कंपनी पर राज करेंगे। रोमन रेन्स के पिता, सिका एक समोअन थे और अपने दिनों में एक कामयाब टैग टीम रैसलर थे। लेकिन रोमन रेन्स की तुलना में उनकी कामयाबी कुछ नहीं है। इस बात पर सिका को बहुत गर्व है जिसका उदहारण हमे रैसलमेनिया 31 पर देखने मिला था। #4 जॉन सीना sn2n6nw-1493239712-800 जॉन सीना की तारीफ में ऐसा क्या कहा जाए, जो आजतक नहीं कहा गया? वोन16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनका नाम WWE के किताब में सुनहरे अक्षरों से दर्ज है। चाहे कुछ हो, वो पिछले 15 साल से कंपनी में हैं और हर बार उन्होंने कंपनी में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। जॉन सीना के पिता भी WWE का हिस्सा थे और जॉन कंपनी में अपने परिवार के दूसरे पीढ़ी के सदस्य हैं। आप इसका मतलब पूछेंगे? दरअसल जॉन सीना के पिता कंपनी में जॉन के बाद आएं और फिर बोस्टन के इंडिपेंडेंट सीन में मैनेजर के रूप में काम करने लगे। #5 रैंडी सैवेज 5gk0iva-1493284897-800 माचो मैन रैंडी सैवेज कंपनी के एक बड़ी हस्ती हैं और शानदार काम करने के कारण ही उनका कैचफ्रेज इतना लोकप्रिय हुआ है। इस पूर्व WWF चैंपियन का मैच अगर रैसलमेनिया 3 में रिकी स्टीमबोट के खिलाफ न होता तो वो आज इतने लोकप्रिय न होते। वो दौर अलग था, जहां पर वो नए रैसलिंग स्टाइल को लेकर आ रहे थे। उनके पिता एंजेलो पॉफो इंटरनेशनल चैंपिनशिप रैसलिंग के बुकर के अलावा एक प्रोफेशनल रैसलर भी थे। विंस मैकमैहन से नफरत करने के अलावा इनमें और भी कई समानताएं हैं। लेकिन रैसलिंग की दुनिया मे रैंडी अपने पिता से दो कदम आगे निकल चुके हैं। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी