Ad
माचो मैन रैंडी सैवेज कंपनी के एक बड़ी हस्ती हैं और शानदार काम करने के कारण ही उनका कैचफ्रेज इतना लोकप्रिय हुआ है। इस पूर्व WWF चैंपियन का मैच अगर रैसलमेनिया 3 में रिकी स्टीमबोट के खिलाफ न होता तो वो आज इतने लोकप्रिय न होते। वो दौर अलग था, जहां पर वो नए रैसलिंग स्टाइल को लेकर आ रहे थे। उनके पिता एंजेलो पॉफो इंटरनेशनल चैंपिनशिप रैसलिंग के बुकर के अलावा एक प्रोफेशनल रैसलर भी थे। विंस मैकमैहन से नफरत करने के अलावा इनमें और भी कई समानताएं हैं। लेकिन रैसलिंग की दुनिया मे रैंडी अपने पिता से दो कदम आगे निकल चुके हैं। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor