5 WWE सुपरस्टार्स जो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से सिर्फ एक टाइटल दूर हैं

#1 जॉन सीना

जॉन सीना काफी सालों से WWE के फेस हैं और उन्होंने काफी सारी चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की है। उन्होंने केवल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट नहीं जीती है जिसके बाद जॉन सीना एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाएंगे। मौजूदा समय में जॉन सीना के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए कोई भी प्लान्स नहीं हैं। मौजूदा चैंपियन द मिज़ को इस समय WWE में काफी अच्छा पुश मिल रहा है और सीना को इस टाइटल रेस में डालने की संभावनाएं बेहद कम हैं। लेकिन WWE कभी भी यह नहीं चाहेगी कि जॉन सीना बिना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रिटायर हों। लेखक- सगनिक मोंगा, अनुवादक- ईशान शर्मा

App download animated image Get the free App now