5 सुपरस्टार्स जो WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से एक टाइटल दूर हैं

02-03-44-8.-Dean-Ambrose

WWE में एक चैंपियन बनना काफी बड़ी बात होती है। WWE हैवीवेट चैंपियन, WWE चैंपियन या यूनिवर्सल चैंपियन बनना तो और भी बड़ी बात होती है। और इन सबके ऊपर है, WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना। ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी, जब शॉन माइकल्स ने यूरोपियन चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था। इसे जीतने से पहले वे WWE चैंपियनशिप, इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके थे। कहने का मतलब यह है कि ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए आपके पास चार टाइटल की जीत दर्ज होनी चाहिए। इन चार टाइटल में एक वर्ल्ड टाइटल होना जरुरी है फिर चाहे वो हैवीवेट टाइटल हो या फिर WWE चैंपियनशिप टाइटल हो या फिर यूनिवर्सल टाइटल हो। इसके अलावा इंटरकांटिनेंटल, US चैंपियन, यूरोपियन या हार्डकोर चैंपियन में से एक होना जरुरी है। एक टाइटल टैग टीम टाइटल होना भी जरुरी है। WWE के इतिहास में केवल 12 ग्रैंड स्लैम चैंपियन है। इनमें कई दिग्गज शामिल हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल नहीं किया है। बिना देर किये पेश करते हैं आपके सामने वो पांच नाम जिनको अभी ये मुकाम हासिल करने के लिए बस एक कदम आगे बढ़ना है

डीन एम्ब्रोज़

एम्ब्रोज़ WWE के पास सबसे ज्यादा समय तक US चैंपियनशिप बनाए रखने का रिकॉर्ड है। इन्होंने 2016 में इस बात का बड़ा लुत्फ़ उठाया। कई लोगों को ऐसा लगता है कि शील्ड के इस सदस्य को सबसे कम मौके मिले हैं आगे बढ़ने के, मगर 2016 में जब वे WWE चैंपियन बन गए, तब वे स्मैकडाउन के एक टॉप बेबीफेस बनने में सफल हुए। अपनी शानदार WWE चैंपियनशिप जीतने के पहले वे सबसे ज्यादा समय तक US चैंपियन भी रह चुके हैं जब वे शील्ड के साथ थे। और इसके बाद अभी हाल ही में इन्होंने द मिज को हराकर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम करी थी। वे अभी इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं और वे WWE चैंपियनशिप हारने के कुछ दिनों बाद ही मिज को हराकर इंटरकांटिनेंटल चैम्पियन बन गए हैं। केवल एक टाइटल जो डीन एम्ब्रोज़ को हासिल करना बचा है, तो वह है टैग टीम टाइटल्स। आपको लग रहा है कि वे टैग टीम चैंपियंस कैसे नहीं है जब शील्ड टैग टीम चैंपियंस रह चुकी है। तो आपको बता दें कि उन्होंने फ्री बर्ड रूल इस्तमाल नहीं किया था।

रोमन रेंस

02-04-04-RAW_HEADER

अब हम आगे बढ़ते हैं डीन एम्ब्रोज़ के शील्ड के साथी रोमन रेंस की ओर। रोमन मल्टी टाइम WWE चैंपियन रह चुके हैं। शील्ड का जब वे हिस्सा थे, तब भी वे सैथ रोलिंस के साथ WWE टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। और हाल ही में उन्होंने US चैंपियनशिप में कब्ज़ा किया था जिसे वे जैरिको के खिलाफ हार गए हैं। अब रोमन को केवल इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप पर अपना कब्जा करना है। अब जैसा कि आप जानते हैं कि इंटरकांटिनेंटल चैंपियन अब स्मैकडाउन में जा चुकी है, तो शायद अब अगले ड्राफ्ट के बाद ही ऐसा हो सकता है। अगले ड्राफ्ट के होने की अफवाह जून 2017 में होने की है।

रैंडी ऑर्टन

02-04-18-maxresdefault

बड़ी ही चौकाने वाली बात यह है कि रैंडी ऑर्टन अभी तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बन पाए हैं। इन्होंने अपने शुरुआती समय में ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप पर अपना कब्जा कर लिया था। आगे जाकर इन्होंने एज, ब्रे वायट और जॉन सीना के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल भी जीत लिए हैं। केवल US चैंपियनशिप पर इन्होंने कब्ज़ा नहीं किया है और देखा जाए तो इनके पास अभी काफी समय क्योंकि ये अभी केवल 36 साल के ही हुए हैं।

सैथ रॉलिंस

02-04-29-d3f540a132d63a73e3502ee6388fddaf_crop_north

देखा जाए तो शील्ड के तीनों मेंबर ने बराबरी की सफलता हासिल की है और तीनों ही एक सफल रेसलर साबित हो गए हैं । मगर सेथ रोलिंस के हाथ में भी ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए केवल एक ही टाइटल की कमी है। इन्होंने WWE चैंपियनशिप और US चैंपियनशिप को एक साथ जीता था। और शील्ड के समय में टैग टीम टाइटल्स भी जीत चुके हैं। लेकिन रोमन रेंस की तरह इनके पास भी केवल एक इंटरकांटिनेंटल टाइटल जीतने की कमी है। और यह तब तक होने से रहा जब तक WWE ड्राफ्ट न हो क्योंकि इंटरकांटिनेंटल टाइटल स्मैकडाउन लाइव में है और फिलहाल तो सैथ रॉलिंस की लड़ाई ट्रिपल एच से जब तक खत्म नहीं हो जाती तब तक वे ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से रहे।

जॉन सीना

02-04-39-0819213001435982523_filepicker

क्या? जॉन सीना अभी तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बन पाए हैं? यह बात तो यकीन करने लायक नहीं है। जो रैसलर आज 16 बार WWE चैंपियन बनकर रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ चुका है, वो आज तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बन पाया है। सीना कई बार WWE टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और WWE चैंपियन रह चुके हैं। उनका US चैंपियनशिप कार्यकाल काबिलेतारीफ रहा है। अब केवल इंटररकॉन्टिनेंटल टाइटल पर जॉन सीना को अपना कब्ज़ा करना है जो कि बहुत जल्द ही हो सकता है क्योंकि जॉन सीना भी स्मैक डाउन में है और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी वहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications