सैथ रॉलिंस
देखा जाए तो शील्ड के तीनों मेंबर ने बराबरी की सफलता हासिल की है और तीनों ही एक सफल रेसलर साबित हो गए हैं । मगर सेथ रोलिंस के हाथ में भी ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए केवल एक ही टाइटल की कमी है। इन्होंने WWE चैंपियनशिप और US चैंपियनशिप को एक साथ जीता था। और शील्ड के समय में टैग टीम टाइटल्स भी जीत चुके हैं। लेकिन रोमन रेंस की तरह इनके पास भी केवल एक इंटरकांटिनेंटल टाइटल जीतने की कमी है। और यह तब तक होने से रहा जब तक WWE ड्राफ्ट न हो क्योंकि इंटरकांटिनेंटल टाइटल स्मैकडाउन लाइव में है और फिलहाल तो सैथ रॉलिंस की लड़ाई ट्रिपल एच से जब तक खत्म नहीं हो जाती तब तक वे ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से रहे।
Edited by Staff Editor