5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पार्टी करना बहुत पसंद है

gallows-1492172584-800

अगर कोई एक चीज ऐसी है जिसके लिए WWE सुपरस्टार्स रिंग के बाहर भी प्रसिद्ध हैं, तो यह उनका लाइफस्टाइल हैं। यह 1970 के बाद से ही प्रो रैसलिंग की दुनिया का हिस्सा सा बन गया था और इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि दशकों बाद 2017 में भी यह लगभग वैसा ही चला आ रहा है। बेशक, WWE की वैलनेस पॉलिसी के कारण जब बात दवाओं की आती है, तो चीजें इतनी खराब नहीं दिखाई देती, लेकिन अत्याधिक एल्कोहॉल लेने का आदि होना भी कतई सही नहीं कहा जा सकता। यकीनन, कुछ सुपरस्टार जैसे कि केविन ओवेंस और एजे स्टाइल्स पारिवारिक व्यक्ति हैं और शहर को रंगीन बनाने में बहुत कम समय बिताते हैं, लेकिन इस तरह की लाइफस्टाइल हर किसी के लिए नहीं है। ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताते हैं जो कि पार्टी एनिमल कहे जाते हैं।

Ad

ल्यूक गैलोज़

पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस - द क्लब का एक हिस्सा - ल्यूक गैलोज़ को उनके न्यू जापान प्रो रैसलिंग के दिनों से ही एक बड़े पार्टी एनिमल के रूप में जाना जाता है। यह WWE के लॉकर रूम के उस रैसलर के तौर पर जाने जाते हैं, जो बाहर जाकर पार्टी करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। अपने अच्छे दोस्तों कार्ल एंडरसन, एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के विपरीत जब बात पार्टी करने की आती है, तब गैलोज़ बुलेट क्लब के सदस्यों में अपवाद के रूप में नज़र आते हैं। हालांकि यह भी जरूर कहना चाहिए कि एंडरसन भी समय समय पर पार्टी का हिस्सा बनते हैं, पर वो गैलोज़ की तरह इसके आदि नहीं हैं। उन्हें नियमित रूप से मंडे नाइट रॉ रोस्टर के अलग अलग सदस्यों के साथ स्थानीय बार और नाइट क्लबों में आसानी से देखा जा सकता है।

पेज

1_1357

उनकी पार्टी करने और पीने की आदत के कारण पेज को एक वाइल्ड चाइल्ड के रूप में बताया जाता है। भले ही चोटों के कारण वो कंपनी से बाहर हो गयीं लेकिन अपने लाइफस्टाइल और पार्टियों को लेकर कभी विवादों से दूर नहीं रह पायीं। उनकी लीक हुईं तस्वीरों के स्कैंडल के अलावा, पेज कुछ ऐसे वीडियो का भी हिस्सा रहीं, जिसमें उनके मंगेतर अल्बर्टो डेल रिओ, शराब में धुत होकर WWE के खिलाफ बोल रहे थे। बेशक यह काफी प्राइवेट था लेकिन पब्लिक डोमेन में भी पेज ने यह दर्शाया है कि वो शराब छलकाने और पार्टी जोन में आकर बहुत खुश होती हैं। वह युवा, अमीर और प्रसिद्ध हैं इसलिए इस बात पर ज्यादा आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि अभी भी वो जीवन के दूसरे और महत्वपूर्ण पहलुओं में शामिल होने की इच्छा नहीं रखती हैं। इस इंग्लिश विमेन की आदतों की वजह से WWE के साथ उनकी मुश्किलें तब तक बढ़ती ही जाएंगी, जब तक कि वो इसे कम या नियंत्रण में नहीं कर देतीं।

बैला ट्विंस

Bellas-nye-1

WWE में अपने शुरूआती दिनों में ही निकी और ब्री एक पार्टी एनिमल के रूप में पहचानी जाने लगीं थीं और इस स्टेटस को उन्होंने आज तक बनाए रखा है। कंपनी के साथ पहले कुछ सालों में ही दोनों बहनें लेकिन खास तौर से ब्री ने नियमित रूप से बाहर जाने और पार्टी करने की प्रवृत्ति दिखा दी थी। विश्वास कीजिये या नहीं लेकिन सच तो यही है कि ये नाइट आउट्स ही ऐसी जगहें हैं जहां से पूरा ब्री मोड नॉनसेन्स पैदा हुआ। हालांकि हाल में ही ब्री की प्रेगनेंसी और निकी का WWE के सबसे बड़े चेहरों में से एक जॉन सीना के साथ हाई प्रोफाइल रिश्ते के साथ इन दोनों ही जुड़वां बहनों ने अपनी इस छवि से दूर रहने के प्रयास करने शुरू कर दिए। हालांकि आज भी ये दोनों बहनें उन क्रेजी पार्टियों को याद करती हैं, जिसके लिए एक समय वो बदनाम थीं।

क्रिस जैरिको

11-bus-1486734518-800

एक प्रो रैसलर और रॉक स्टार बहुत अधिक मात्रा में पार्टियों में शामिल रहने के लिए फेमस हैं। और ये दोनों अलग नहीं बल्कि एक ही हैं, क्रिस जेरिको। व्यापक रूप से स्क्वॉयर्ड सर्किल की शोभा बढ़ाने वाले सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक माने जाने वाले Y2J, Fozzy नाम के एक शानदार और बेहद लोकप्रिय बैंड के लिए भी जाने जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बात में कोई आश्चर्य नहीं नज़र आता कि जैरिको WWE में कभी भी कदम रखने वाले अब तक के सबसे बड़े पार्टी एनिमल्स में से एक हैं। एक ऐसा आदमी जो अपनी विश्की से भी उतना ही प्यार करता है जितना कि अपनी रैसलिंग से। Y2J को आप कई अलग अलग रैसलरों और यहां तक कि कई फेमस रॉक स्टार के साथ पार्टी करते हुए अक्सर आसानी से देख सकते हैं। 50 की उम्र पर पहुंचने के बावजूद वे इसे कम करने का कोई इशारा नहीं दे रहे हैं और निकट भविष्य में जब वो अपने Fozzy बैंड के साथ टूर पर जाएंगे तो ऐसी पार्टियों की भरमार हो जाएगी। जैफ हार्डी 003 जैफ हार्डी एक समय ऐसी स्थिति में थे कि TNA के साथ अपने समय में पीपीवी के मेन इवेंट में भी रैसलिंग नहीं कर पाए थे। यह मैच स्टिंग के खिलाफ था और इसे रैसलिंग इतिहास के सबसे शर्मनाक क्षणों में से एक माना जाता है। यदि ऐसा हाल रिंग के अंदर था तो कल्पना कीजिये रिंग के बाहर वे किस तरह दिख रहे होंगे। युवा हार्डी भाइयों ने रैसलिंग के सबसे ज्यादा हार्डकोर पार्टी एनिमल्स के रूप में अपनी पहचान बना ली थी। अगर अफवाहों पर यकीन किया जाये तो वे अब अपनी इस आदत से बाहर आ चुके हैं और शायद यही वजह है कि WWE उन्हें उनके भाई मैट के साथ कंपनी में वापस लेकर आ गया है अगर उन्हें WWE में कुछ करिश्माई करना है तो उन्हें अपने पार्टी के उन दिनों को पूरी तरह से कहीं पीछे दूर छोड़ देना होगा। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications