बैला ट्विंस
Ad
WWE में अपने शुरूआती दिनों में ही निकी और ब्री एक पार्टी एनिमल के रूप में पहचानी जाने लगीं थीं और इस स्टेटस को उन्होंने आज तक बनाए रखा है। कंपनी के साथ पहले कुछ सालों में ही दोनों बहनें लेकिन खास तौर से ब्री ने नियमित रूप से बाहर जाने और पार्टी करने की प्रवृत्ति दिखा दी थी। विश्वास कीजिये या नहीं लेकिन सच तो यही है कि ये नाइट आउट्स ही ऐसी जगहें हैं जहां से पूरा ब्री मोड नॉनसेन्स पैदा हुआ। हालांकि हाल में ही ब्री की प्रेगनेंसी और निकी का WWE के सबसे बड़े चेहरों में से एक जॉन सीना के साथ हाई प्रोफाइल रिश्ते के साथ इन दोनों ही जुड़वां बहनों ने अपनी इस छवि से दूर रहने के प्रयास करने शुरू कर दिए। हालांकि आज भी ये दोनों बहनें उन क्रेजी पार्टियों को याद करती हैं, जिसके लिए एक समय वो बदनाम थीं।
Edited by Staff Editor