जैफ हार्डी एक समय ऐसी स्थिति में थे कि TNA के साथ अपने समय में पीपीवी के मेन इवेंट में भी रैसलिंग नहीं कर पाए थे। यह मैच स्टिंग के खिलाफ था और इसे रैसलिंग इतिहास के सबसे शर्मनाक क्षणों में से एक माना जाता है। यदि ऐसा हाल रिंग के अंदर था तो कल्पना कीजिये रिंग के बाहर वे किस तरह दिख रहे होंगे। युवा हार्डी भाइयों ने रैसलिंग के सबसे ज्यादा हार्डकोर पार्टी एनिमल्स के रूप में अपनी पहचान बना ली थी। अगर अफवाहों पर यकीन किया जाये तो वे अब अपनी इस आदत से बाहर आ चुके हैं और शायद यही वजह है कि WWE उन्हें उनके भाई मैट के साथ कंपनी में वापस लेकर आ गया है अगर उन्हें WWE में कुछ करिश्माई करना है तो उन्हें अपने पार्टी के उन दिनों को पूरी तरह से कहीं पीछे दूर छोड़ देना होगा। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव