#2 द ऑथर्स ऑफ पेन (3 जीत)
2018 की शुरुआत में 'द अनडिस्प्यूटेड ऐरा' के हाथों अपने आखिरी दो टेकओवर मैचों में हारकर 'द ऑथर्स ऑफ पेन' अपना NXT टैग टीम टाइटल नहीं बचा पाए। लेकिन अप्रैल के सुपरस्टार शेक-अप में रॉ में आने के बाद 'द ऑथर्स ऑफ पेन' ने अब तक चारों प्रसारित मैचों में जीत हासिल की है। मेन रोस्टर में जाने के बाद से एकम और रेज़र की जोड़ी ज़्यादा खेल देखने को नहीं मिला है जोकि निराशाजनक है, लेकिन हीथ स्लेटर और राहिनो, फ्रैंकोइस और जीन-पॉल और टाइटस वर्ल्डवाइड को हराकर AOP ने ये साबित कर दिया है कि वो कितने खतरनाक हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor