#1 सैड्रिक एलेक्सजेंडर (18 जीत)
सैड्रिक एलेक्सजेंडर 2018 में सबसे ज़्यादा WWE मैच जीतने वाले रेस्लर हैं। सैड्रिक मौजूदा क्रूजरवेट चैंपियन और 205 लाइव ब्रैंड के बड़े सितारों में से एक हैं। हमने आपको बताया था कि आरिया डेवारी ने 2018 में सबसे ज़्यादा मैच हारें हैं लेकिन आरिया भी क्रूजरवेट हैैं। इन दो बड़े नामों का दो अलग अलग सूचियों में शामिल होने बिल्कुल एक सिक्के के दो पहलुओं जैसा है। 'द एंटरटेनर' के नाम से मशहूर सैड्रिक ने गोलडस्ट के साथ टीम बनाकर डावेरी और ड्रियू गुलक को हराया था। इसके बाद से सैड्रिक अब तक 16 मैच जीत चुकें हैं जिसमे सैड्रिक ने मुस्तफा अली, कलिस्टो और बडी मर्फी को क्रूजरवेट टाइटल के मैचों में मात दी है।
Edited by Staff Editor