ब्रॉन स्ट्रोमैन
हाल के समय में अगर WWE में किसी सुपरस्टार को सबसे ज्यादा पुश मिला है तो वह हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। साल 2015 में वायट फैमिली के मेंबर के रूप में डेब्यू करने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन आज WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। वर्तमान में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिंग के अंदर जितना प्यार मिलता है उससे कहीं ज्यादा रिंग के बाहर।
ब्रॉन स्ट्रोमैन जिनका रियल नेम एडम शेरर है, उन्हें WWE के बैकस्टेज में सबसे अच्छा इंसान कहा जाता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन भले ही रिंग में मॉनस्टर के रूप में नज़र आते हैं लेकिन रिंग के बाहर वह अपने फैंस के साथ बड़ी ही गर्मजोशी से मिलते हैं। स्ट्रोमैन का यंग फैंस के प्रति सम्मान उन्हें एक बड़ा सुपरस्टार और एक अच्छा इंसान बनाता है।
फिलहाल, ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट के कारण रिंग से बाहर हैं लेकिन एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे।