5 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में अलग इंसान हैं

Roman Reigns has always had time for his fans

डायमंड डलास पेज

The amount DDP has done to help people is hard to compare

साल 2001 में WWE में डेब्यू करने से पहले तीन बार के WCW वर्ल्ड चैंपियन रह चुके डायमंड डलास पेज प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना एक अलग नाम बना चुके थे। WCW के बाद उन्होंने WWE में भी अपार सफलता हासिल की।

डायमंड डलास पेज रिंग में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते थे लेकिन इससे भी ज्यादा फैंस उनके रिंग के बाहर किए गए कार्यों के लिए जानते हैं। योग के कारण अपनी पीठ की चोट के उबरने के बाद डायमंड डलास पेज ने दूसरे लोगों की मदद के लिए डीडीपी योगा शुरू किया।

उन्होंने लोगों की मदद करने के साथ-साथ पूर्व WWE सुपरस्टार्स के लिए भी अपने दरवाजे खोल दिए। वर्तमान में डीडीपी योगा लाखों लोगों की मदद कर रहा है। यह वाकई डायमंड डलास पेज का एक सराहनीय है। उनके इस कदम ने कई लोगों को उनका डाई हार्ड फैन बना दिया। डायमंड डलास पेज को साल 2017 में WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications