डब्लू डब्लू ई (WWE) को हमेशा देखने वाले लोग इस बात को जानते हैं कि सुपरस्टार्स को इन-रिंग क्षमता के साथ ही असल जिंदगी की चीजों का इस्तेमाल भी खुद को टॉप पर बनाए रखने के लिए करना होता है। पूरे रोस्टर से अलग दिखने काफी कुछ अलग करना पड़ता है।उदाहरण के तौर पर द रॉक की बात करे तो उनके पास रेसलिंग की सारी स्किल्स थी, लेकिन लोगों ने उन्हें तब तक नहीं पसंद किया जब तक कि उन्होंने अपना खुद का एक यूनीक मूव नहीं बना लिया। एक नजर डालते हैं 2019 में 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स द्वारा इस्तेमाल की जा रही नई फिनिशिंग मूव्स पर।यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो Wrestlemania 35 के बाद नजर नहीं आए#5 केविन ओवेंसपहले क्या थी ओवेंस की फिनिशिंग मूव?2014 में ही केविन ओवेंस ने धमाकेदार शुरुआत की थी जब उन्होंने सैमी जेन को पावरबॉम्ब लगाया था। इसके बाद से उन्होंने लगातार पावरबॉम्ब को ही अपनी फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल किया है। अब किस फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करेंगे ओवेंस?2017 रॉयल रंबल पर रोमन रेंस के खिलाफ स्टोन कोल्ड स्टनर का इस्तेमाल करके ओवेंस ने सबको चौंका दिया था। 2019 में फिलहाल ओवेंस बेबीफेस हैं। घुटने की डबल सर्जरी से वापस आने के बाद इस मूव का इस्तेमाल लगातार करना शुरु कर दिया है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं