#2 अपोलो क्रूज
पहले क्या थी अपोलो क्रूज़ की फिनिशिंग मूव?
2015 में अपने NXT करियर के शुरुआती दिनों में अपोलो क्रूज ने स्टैंडिंग मूनस्लॉट के बाद गोरिल्ला प्रेस लगाकर अपने विपक्षियों को हराया था। हालांकि, जैसा कि WWE नेटवर्क शो ब्रेकिंग ग्राफंड ने खुलासा किया था कि ट्रिपल एच ने कहा था कि उन्हें नया फिनिशर मिल गया है तो वह स्पिन-आउट पावरबॉम्ब का इस्तेमाल करने लगे।
अब किस फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करेंगे क्रूज?
स्पिन-आउट पावरबॉम्ब के साथ लिमिटेड सफलता हासिल होने के बाद क्रूज ने जैक रायडर, मोजो रॉली और टायलर ब्रीज के खिलाफ सितंबर 2018 में मेन इवेंट पर नए फ्रॉग स्प्लैश फिनिशर का इस्तेमाल करना शुरु किया। मेन रोस्टर पर इस मूव को अपनी जगह बनाने में काफी समय लग गया और क्रूज ने अगले 6 महीने तक विपक्षियों को रोल-अप्स और स्टैंडिंग मूनस्लॉट के जरिए हराना जारी रखा। अप्रैल 2019 में उन्होंने जिंदर महल पर फ्रॉग स्प्लैश का इस्तेमाल किया।