WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली (Mustafa Ali) ने हाल ही में ट्विटर पर खुद को कंपनी से रिलीज किए जाने की मांग की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उनके पास एक संदेश है जो कि प्रोफेशनल रेसलिंग में उनके सपनों से भी बड़ा है और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की कंपनी में काम करते हुए वह इसे पूरा नहीं कर पाएंगे।यह पहला मौका है नहीं है जब किसी सुपरस्टार ने ट्विटर पर खुद को रिलीज करने की मांग की है। पिछले कुछ सालों में कई रेसलर्स ऐसा कर चुके हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने बाद में ऑल एलीट रेसलिंग ज्वाइन किया था।#5. पूर्व WWE सुपरस्टार माइक बैनेट View this post on Instagram Instagram Postमाइक बैनेट (माइक कनेलिस) ने अप्रैल 2017 में WWE ज्वाइन किया था और कुछ महीनों बाद उन्होंने अपनी पत्नी मारिया के साथ Money in the Bank में डेब्यू किया था। अगले दो साल तक उन्होंने विंस मैकमैहन की कंपनी में संघर्ष किया, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के साथ जून 2019 में पांच साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के चार महीने बाद ही बैनेट ने ट्विटर पर खुलासा किया कि उन्होंने खुद को रिलीज करने की मांग की है। बैनेट ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह लगातार कंपनी में अपने काम से हताश हो रहे हैं और वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी अपने पिता को रोज हारकर आता देखे।हालांकि, इसके बाद कंपनी ने उनकी मांग की ठुकरा दिया था। अप्रैल 2020 तक पूर्व 24/7 चैंपियन ने कंपनी में काम करना जारी रखा था। इसके बाद विंस की कंपनी ने उन्हें और कुछ अन्य रेसलर्स को महामारी के दौरान बजट कटौती के रूप में रिलीज कर दिया था। रिलीज किए जाने के बाद बैनेट ने पिछले कुछ सालों में कई इंडिपेंडेंट सर्किट में रेसलिंग की थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने इम्पैक्ट रेसलिंग में वापसी कर ली है।