5 WWE Superstars जिन्होंने ट्विटर पर खुद को रिलीज करने की मांग की

WWE से रिलीज की मांग हाल ही में मुस्तफा अली ने की
WWE से रिलीज की मांग हाल ही में मुस्तफा अली ने की

#4. पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ल्यूक हार्पर

ल्यूक हार्पर ने 2012 में WWE ज्वाइन किया था और सात साल तक कंपनी में रहे थे। इस दौरान उन्होंने NXT टैग टीम टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को दो बार जीता। 19 अप्रैल, 2019 में हार्पर ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि उन्होंने खुद को रिलीज करने की मांग की थी, लेकिन उन्हें दिसंबर 2019 में रिलीज किया गया था। हार्पर ने AEW ज्वाइन कर लिया था और फिर दिसंबर 2020 में उनका निधन हो गया था।

#3. पूर्व WWE सुपरस्टार सिनकारा

सिन कारा ने 2010 की शुरुआत में WWE ज्वाइन किया था और रिलीज होने से पहले लगभग नौ साल तक कंपनी में रहे थे। नवंबर 2019 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ आखिरी मुकाबला लड़ने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि वह कंपनी से खुद को रिलीज करने की मांग कर चुके हैं। मैक्सिकन रेसलर ने कंपनी को मौका देने के लिए धन्यवाद कहा था, लेकिन उनके हिसाब से कंपनी ने उनका सही इस्तेमाल नहीं किया।

Quick Links