WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा बार गलती की है

जहां एक ओर पूरा विश्व प्रोफेशनल रैसलिंग को झूठा मानता है वहीं दूसरी ओर स्पोर्ट्स इंटरनेटमेंट के फैंस को पता है कि प्रोफेशनल रैसलर्स को सुरक्षा के साथ परफार्म करने के लिए कितनी हार्ड ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। वास्तव में यह खेल काफी ज्यादा रिस्की है। खेल के दौरान यह काफी जरूरी है कि रैसलर्स का काम सुरक्षा वाला हो और वो ना केवल खुद की सुरक्षा करे बल्कि अपने विपक्षी खिलाड़ी की भी सुरक्षा उसे करनी चाहिए। हालांकि हर व्यक्ति इस तरह सुरक्षा के लेवल को मेंटेन नही रख पाता है। कई WWE सुपरस्टार हैं जो कि रिंग में अपने ढीले रवैये के लिए विख्यात हैं। तो आइए नजर डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जो सबसे ज्यादा ढीला रवैया दिखाते हैं।


#5) सैथ रॉलिंस
youtube-cover

सैथ रॉलिंस इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आते हैं और काफी लोगों को उनके जैसे स्किलफुल प्रोफेशनल रैसलर का नाम इस लिस्ट में देखकर हैरानी होगी। लेकिन यह उनकी गलती रही हो या ना फिर भी वो कई चोटों के कारण हैं जिसमें खुद को और अपने विपक्षी दोनों को चोटिल करना शामिल है। उन्होंने जॉन सीना की नाक तोड़ दी, फिन बैलर को महीनों के लिए बाहर कर दिया और स्टिंग का तो WWE करियर ही खत्म कर दिया। एक लाइव इवेंट के दौरान तो उन्होंने खुद को भी चोटिल कर लिया जिसके कारण उन्हें लंबा समय साइडलाइन पर बिताना होगा। #4) टाइटस ओ नील

यह इंट्री खतरनाक से ज्यादा मजाकिया है। टाइटस ओ नील भले ही शानदार फिजिक वाले रैसलर दिखते हैं लेकिन उनका रिंग में स्किल्स साधारण है उसको देखकर लोगों को हंसी आती है। लेकिन रैसलिंग टैलेंट की कमी ने उन्हें इस लिस्ट में जगह नही दिलाई है। टाइटस वर्ल्डवाइड के लीडर मैक पर बेहद खराब हैं और हाल में आए सबसे ज्यादा उलझाऊ प्रोमोज के लिए जिम्मेदार भी हैं। आज कल WWE के प्रोमो बढ़िया तरीके से स्क्रिप्टेड होते हैं लेकिन टाइटस अपने लाइंस को याद करने की कोशिश करने की वजह से इसे मजाकिया बना देते हैं। और ऊपर दिए गए प्रोमो को भला कौन भूल सकता है।#3) जैफ हार्डी

youtube-cover

इस लिस्ट में आप जैफ हार्डी का नाम कैसे ले सकते हैं? हार्डी हमारे जेनरेशन के स्टार्स में सबसे बेहतरीन गिफ्टेड परफार्मर हैं और उनके हाइ-फ्लाइंग स्टाइल की वजह से वो WWE के ऑल-टाइम फेवरिट रैसलर हैं। दुर्भाग्यवश उनका हाइ-फ्लाइंग प्लेइंग स्टाइल ही उनके लिए मुसीबत की जड़ है। वो अपने मूव में ज्यादातर अपने अटैक को मिस कर बैठते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि वो अपने मूव में विपक्षी खिलाड़ी को मिस कर बैठते हैं और सीधा रिंग की फर्श पर जाकर गिरते हैं। हालांकि फैन इस बात को बिल्कुल भी पसंद नही करेंगे लेकिन यंगर हार्डी ब्रदर वास्तव में ढीले रवैये वाले हैं। #2) सिन कारा

youtube-cover

काफी लोग कहेंगे कि सिन कारा इस समय ज्यादा ढीला रवैया नही दिखा रहे हैं तो उन्हें इस लिस्ट में क्यों रखा गया है तो आइए हम आपको कुछ बताते हैं। आज के समय में सिन कारा के मास्क के पीछे का इंसान कोई दूसरा है जो कि उनके कपड़ों को पहनकर परफार्म कर रहा है। ओरिजिनल सिन कारा लगातार गल्तियां कर रहे थे और रेगुलर बेसिस पर चीजों को पेचीदा बनाते जा रहे थे और चीजें काफी आगे जा चुकी थी। बैकस्टेज अफवाहों की मानें तो उनके साथ काम करना काफी कठिन हो गया था और वो इतना आगे जाने के बाद भी इंग्लिश सीखने से साफ मना कर रहे थे। जब आपको निकाल दिया जाए और आपकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति ले ले तो आपको पता चलता है कि आपने चीजों को कितना ज्यादा उलझा दिया था। #1) साबू

youtube-cover

यदि आप प्रोफेशनल रैसलिंग के युवा फैन हैं तो आपको यह नही पता होगा कि साबू कौन है। लेकिन उन लोगों के लिए जो इस खेल को 1990 से फॉलो कर रहे हैं उनके लिए यह नाम सुखद एहसास देता है। साबू का नाम सुनते ही लोग ECW लैजेंड की यादों में खो जाते हैं जिसे इस स्पोर्ट का सबसे शानदार रैसलर के रूप में गिना जाता है। दुर्भाग्यवश यह उन्हें महान रैसलर नही बनाता है। साबू की सबसे बड़ी दिक्कत उनकी आत्मघाती रैसलिंग थी जिसकी वजह से उन्होंने कई बार गल्तियां की और उसका रिजल्ट कई इंजरी के रूप में सामने आया। साबू ने खुद को भी काफी चोटिल किया और साथ ही अपने विपक्षियों को भी। लेखक-आकाश सिलंकी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय