यह इंट्री खतरनाक से ज्यादा मजाकिया है। टाइटस ओ नील भले ही शानदार फिजिक वाले रैसलर दिखते हैं लेकिन उनका रिंग में स्किल्स साधारण है उसको देखकर लोगों को हंसी आती है। लेकिन रैसलिंग टैलेंट की कमी ने उन्हें इस लिस्ट में जगह नही दिलाई है। टाइटस वर्ल्डवाइड के लीडर मैक पर बेहद खराब हैं और हाल में आए सबसे ज्यादा उलझाऊ प्रोमोज के लिए जिम्मेदार भी हैं। आज कल WWE के प्रोमो बढ़िया तरीके से स्क्रिप्टेड होते हैं लेकिन टाइटस अपने लाइंस को याद करने की कोशिश करने की वजह से इसे मजाकिया बना देते हैं। और ऊपर दिए गए प्रोमो को भला कौन भूल सकता है।
Edited by Staff Editor