काफी लोग कहेंगे कि सिन कारा इस समय ज्यादा ढीला रवैया नही दिखा रहे हैं तो उन्हें इस लिस्ट में क्यों रखा गया है तो आइए हम आपको कुछ बताते हैं। आज के समय में सिन कारा के मास्क के पीछे का इंसान कोई दूसरा है जो कि उनके कपड़ों को पहनकर परफार्म कर रहा है। ओरिजिनल सिन कारा लगातार गल्तियां कर रहे थे और रेगुलर बेसिस पर चीजों को पेचीदा बनाते जा रहे थे और चीजें काफी आगे जा चुकी थी। बैकस्टेज अफवाहों की मानें तो उनके साथ काम करना काफी कठिन हो गया था और वो इतना आगे जाने के बाद भी इंग्लिश सीखने से साफ मना कर रहे थे। जब आपको निकाल दिया जाए और आपकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति ले ले तो आपको पता चलता है कि आपने चीजों को कितना ज्यादा उलझा दिया था।
Edited by Staff Editor