5 WWE लैजेंड्स जिन्होंने साल 2018 में रिटायरमेंट से चौंकाने वाली वापसी की

Enter caption

#2 द अंडरटेकर

Enter caption

रैसलमेनिया 33 में द बिग डॉग के हाथों मैच हारने के बाद माना जा रहा था कि द अंडरटेकर ने अब रैसलिंग से संन्यास ले लिया है। दर्शकों ने भी ये मान लिया था कि अब उन्हें फीनोम को वापिस रिंग में देखने का मौका नहीं मिलेगा।

लेकिन फिर जॉन सीना ने रैसलमेनिया 34 के पहले द अंडरटेकर को रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर लड़ने की चुनौती पेश की। काफी समय तक इस मैच को लेकर सस्पेंस बना रहा लेकिन अंत मे द डैडमैन रिंग में जॉन सीना के खिलाफ लड़ने पहुंचे।

द अंडरटेकर केवल एक मैच लड़ने वापस नहीं लौटे। उसके बाद वो कई लाइव इवेंट्स का हिस्सा बने और और कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि वो 53 साल के हैं। अब कहा जा रहा है कि रैसलमेनिया 35 में द अंडरटेकर संन्यास ले लेंगे।


#3 ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा

Enter caption

इन दोनों दिग्गज महिला स्टार्स को एटीट्यूड एरा में बेहतरीन काम करने के लिए जाना जाता है। अपने सिंगल्स करियर में दोनो महिला रैसलर्स ने काफी उपलब्धि हासिल की है और ढेर सारा सम्मान बटोरा है। ट्रिश और लीटा दोनों ने साल 2006 में रैसलिंग से संन्यास ले लिया था।

करीब 12 साल के लम्बे इन्तज़ार के बाद दोनों सुपरस्टार्स महिलाओं के लिए आयोजित पहले रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बनीं और उसके बाद महिलाओं के लिए आयोजित पीपीवी एवोल्यूशन का भी हिस्सा बनीं, जहां उनका सामना मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स से हुआ। इस खास मैच के बाद दोनों ने वापसी नहीं की।

Quick Links