5 WWE सुपरस्टार जो अगला बड़ा नाम बन सकते हैं

8f3ea-1511948741-800

2002 में जब ब्रॉक लैसनर ने रॉ पर अपना WWE डेब्यू किया था तब उन्होंने रिंग के अंदर भयंकर तबाही मचाई थी। मावेन, अल स्नो और स्पाइक के टूटे शरीर बता रहे थे की WWE में एक बड़ा नाम चमकने वाला है। ब्रॉक यहीं नहीं रुके थे बल्कि उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में ही रॉब वैन डैम, हल्क होगन और द रॉक जैसे बेहद प्रभावशाली रेसलरों को भी धूल चटाई थी। यही नहीं, जल्द ही वे WWE इतिहास के सबसे कम उम्र के चैंपियन भी बन गए। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि WWE के वर्तमान रोस्टर पर मौजूद वे कौन से रैसलर हैं जो सही मौके मिलने पर कंपनी के लिए एक बड़ा नाम साबित हो सकते हैं -


# 5 : इलायास

इलायास को NXT से रॉ में ड्राफ्ट किया गया जहां वे अपने गिटार के साथ हफ्ते दर हफ्ते आगे बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक हमने उन्हें एक ऐसे कैरेक्टर में ही देखा है जो गिटार की धुनों पर अपने बेहूदा गानों से दर्शकों को हंसा रहा है लेकिन इसके साथ ही रिंग के अंदर उन्होंने फिन बैलर के साथ कुछ अच्छे मैच भी लड़े हैं लेकिन रॉ के पिछले एपिसोड में उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ ग़ज़ब का प्रदर्शन दिखाया। # 4 लार्स सुलिवन f8237-1511948904-800 लार्स सुलिवन ने NXT में अपना नाम अपने ही टैग टीम पार्टनर पर हमला करके बनाया था जिसके वजह से वे एक मैच हार गए थे। वे अब तक NXT में अनस्टॉपबल हैं। उन्होंने 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच से शुरुआत की जिसे उन्होंने बेहद प्रभावशाली अंदाज में जीता था। इसके बाद से ही वे अपने इसी अंदाज में जीत के क्रम को जारी रखे हुए हैं। अपने आतंक को NXT में दिखाने के बाद जैसे ही वे मेन रोस्टर पर आएं, उन्हें यहां भी अपने उसी आतंक को जारी रखना होगा। मेन कार्ड पर अपनी शुरुआत के दौरान ही वे कई बड़े नामों को धूल चटाकर एकदम से सनसनी पैदा कर सकते हैं। # 3 बैरन कॉर्बिन 41edc-1511948982-800 रैसलिंग की दुनिया में बैरन कॉर्बिन लगातार उतार चढ़ाव झेल रहे हैं। मनी इन द बैंक जीतने के बाद भी यह पूर्व गोल्डन ग्लव चैंपियन उसे कैश नहीं करा पाया था। हालांकि इसके बाद एक बार फिर से चीजें पटरी पर लौटीं और एक बेहद शानदार मुकाबले में उन्होंने एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर से यूएस टाइटल जीत लिया। सर्वाइवर सीरीज में हुए एक और शानदार मुकाबले में उन्होंने द मिज़ को भी हराया। इसके बाद ऐसा लग रहा है कि WWE एक बार फिर से उन्हें मजबूती से बुक कर रहा है क्योंकि शायद उन्हें भी यह लगने लगा है कि इस रैसलर में कंपनी का अगला बड़ा नाम बनने की क्षमता है। वे रिंग में शानदार हैं और माइक के साथ और भी बेहतर हो सकते हैं। # 2 एलिस्टर ब्लैक 3a438-1511949067-800 NXT में अपने डेब्यू के बाद से इस डच रैसलर ने किसी और की तुलना में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। यह अनडिफिटेड सुपरस्टार एक प्रोफेशनल रैसलर से कहीं ज्यादा है। वे मार्शल आर्ट्स और पॅनकेक सिलट के साथ ही किक बॉक्सिंग में भी निपुण हैं। उन्होंने NXT के कुछ सबसे बेहतरीन रेसलरों को पीट चुके हैं जिनकी लिस्ट लम्बी होती जा रही है। सिर्फ NXT चैंपियनशिप को जीतने को छोड़कर अब उनके पास NXT में करने को ज्यादा कुछ बाकी नहीं रह गया है। फैंस के बीच उनका क्रेज़ अपने आप बता देता है कि वे कितने खास हैं। उनकी उपस्थिति से पैदा होने वाली आभा अद्वुतीय है। अगर मेन रोस्टर पर उनकी बुकिंग पर सही ध्यान दिया गया तो उन्हें टॉप पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। # 1 ड्रयू मैकइंटायर cb5e4-1511949148-800 WWE टेलीविजन पर सबसे पहले 2009 में दिखाई दिए। वहीं उन्होंने खुद को WWE का अगला बड़ा नाम बताया था, यह गिमिक विंस मैकमोहन ने खुद उन्हें दिया था। शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन धीरे धीरे उनका प्रभाव कम होता गया। उन्होंने जिंदर महल और हीथ स्लॉर्टर के साथ "3 मैन बैंड" बनाया जो बुरी तरह असफल रहा। इसके बाद वे WWE से गायब हो गए। लेकिन इसी साल उन्होंने WWE के डेवलपमेंट प्रोग्राम, NXT में हैरतअंगेज डेब्यू किया। अपने डेब्यू के बाद से वे हाल के टाइटल मैच तक अनडिफिटेड रहे। कुछ दिनों पहले ही हुए NXT: टेक ओवर वॉर गेम्स में उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा था। मैकइंटायर इस मैच में घायल हो गए थे जिसकी वजह से वे अभी एक्शन से बाहर हैं। इस बात की पूरी सम्भावना है कि जब भी वे वापसी करे, उन्हें सीधे मेन रोस्टर पर ही बुला लिया जाये। फव फेवरेट के तौर पर वे आने वाले रॉयल रंबल में एक सरप्राइज एंट्री के तौर पर भी नजर आ सकते हैं। लेखक - रुद्राफॉरवर्क, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications