लार्स सुलिवन ने NXT में अपना नाम अपने ही टैग टीम पार्टनर पर हमला करके बनाया था जिसके वजह से वे एक मैच हार गए थे। वे अब तक NXT में अनस्टॉपबल हैं। उन्होंने 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच से शुरुआत की जिसे उन्होंने बेहद प्रभावशाली अंदाज में जीता था। इसके बाद से ही वे अपने इसी अंदाज में जीत के क्रम को जारी रखे हुए हैं। अपने आतंक को NXT में दिखाने के बाद जैसे ही वे मेन रोस्टर पर आएं, उन्हें यहां भी अपने उसी आतंक को जारी रखना होगा। मेन कार्ड पर अपनी शुरुआत के दौरान ही वे कई बड़े नामों को धूल चटाकर एकदम से सनसनी पैदा कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor