रैसलिंग की दुनिया में बैरन कॉर्बिन लगातार उतार चढ़ाव झेल रहे हैं। मनी इन द बैंक जीतने के बाद भी यह पूर्व गोल्डन ग्लव चैंपियन उसे कैश नहीं करा पाया था। हालांकि इसके बाद एक बार फिर से चीजें पटरी पर लौटीं और एक बेहद शानदार मुकाबले में उन्होंने एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर से यूएस टाइटल जीत लिया। सर्वाइवर सीरीज में हुए एक और शानदार मुकाबले में उन्होंने द मिज़ को भी हराया। इसके बाद ऐसा लग रहा है कि WWE एक बार फिर से उन्हें मजबूती से बुक कर रहा है क्योंकि शायद उन्हें भी यह लगने लगा है कि इस रैसलर में कंपनी का अगला बड़ा नाम बनने की क्षमता है। वे रिंग में शानदार हैं और माइक के साथ और भी बेहतर हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor