WWE टेलीविजन पर सबसे पहले 2009 में दिखाई दिए। वहीं उन्होंने खुद को WWE का अगला बड़ा नाम बताया था, यह गिमिक विंस मैकमोहन ने खुद उन्हें दिया था। शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन धीरे धीरे उनका प्रभाव कम होता गया। उन्होंने जिंदर महल और हीथ स्लॉर्टर के साथ "3 मैन बैंड" बनाया जो बुरी तरह असफल रहा। इसके बाद वे WWE से गायब हो गए। लेकिन इसी साल उन्होंने WWE के डेवलपमेंट प्रोग्राम, NXT में हैरतअंगेज डेब्यू किया। अपने डेब्यू के बाद से वे हाल के टाइटल मैच तक अनडिफिटेड रहे। कुछ दिनों पहले ही हुए NXT: टेक ओवर वॉर गेम्स में उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा था। मैकइंटायर इस मैच में घायल हो गए थे जिसकी वजह से वे अभी एक्शन से बाहर हैं। इस बात की पूरी सम्भावना है कि जब भी वे वापसी करे, उन्हें सीधे मेन रोस्टर पर ही बुला लिया जाये। फव फेवरेट के तौर पर वे आने वाले रॉयल रंबल में एक सरप्राइज एंट्री के तौर पर भी नजर आ सकते हैं। लेखक - रुद्राफॉरवर्क, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव