WrestleMania: WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियां बहुत जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबले सामने आ चुके हैं और बहुत जल्द कार्ड में अन्य दिलचस्प मैचों को भी शामिल किया जाएगा। इस बार मेनिया में रोमन रेंस (Roman Reigns) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) जैसे दिग्गज जीत दर्ज कर अपनी लिगेसी को आगे बढ़ाना चाहेंगे।इस बीच ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मेनिया के बिल्ड-अप में बहुत मजबूत दिखाया गया है और उन्हें इस इवेंट में बड़ी जीत के लिए बुक किया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो WrestleMania 39 में सबसे ज्यादा धमाल मचा सकते हैं।5)WWE WrestleMania में चैंपियन बन सकते हैं कोडी रोड्सCody Undisputed Rhodes_Szn❤️@Cody_Dream15"One Thing That Roman Reings Will Not Be ; I.e, The Undisputed WWE Universal Champion" #CodyRhodes #WrestleMania39 #WWERaw #FinishTheStory @TripleH2"One Thing That Roman Reings Will Not Be ; I.e, The Undisputed WWE Universal Champion" #CodyRhodes #WrestleMania39 #WWERaw #FinishTheStory @TripleH https://t.co/IEpsnK2GZQElimination Chamber 2023 में रोमन रेंस की सैमी ज़ेन पर जीत के साथ ये तय हो गया है कि WrestleMania मेन इवेंट में उन्हें 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। कोडी ने WrestleMania 38 में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें कंपनी के टॉप बेबीफेस के रूप में बिल्ड किया जाना था।दुर्भाग्यवश Hell in a Cell 2022 के बाद चोट के कारण उन्हें ब्रेक लेना पड़ा, मगर इससे उन प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया गया कि कोडी, रोमन को हराकर नए चैंपियन बनने वाले हैं। द अमेरिकन नाइटमेयर को वापसी के बाद भी बहुत मजबूत दिखाया गया है और इस समय खबरें चरम पर हैं कि मेनिया में ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत होने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो रोड्स इतिहास रचते हुए अपने पिता के वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को भी पूरा कर लेंगे।4)जॉन सीना अपनी विरासत ऑस्टिन थ्योरी के हाथों में सौंपेंगेJon Ward@TheJonathanWardJohn Cena Will Defeat Austin Theory At WrestleMania Or Will The Torch Get Passed @JohnCena @WWE #SmackDownJohn Cena Will Defeat Austin Theory At WrestleMania Or Will The Torch Get Passed @JohnCena @WWE #SmackDownद अंडरटेकर ने हाल ही में वापसी कर अपनी विरासत ब्रे वायट के हाथों में सौंपी थी। अब ये तो समय ही बताएगा कि वायट लोगों की उम्मीदों पर किस तरह खरा उतरते हैं। वहीं Raw में इस हफ्ते मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने बताया कि 2 हफ्तों बाद जॉन सीना की वापसी होगी।थ्योरी ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर तंज़ भी कसे, जिससे ये लगभग तय हो गया है कि WrestleMania 39 में दोनों आमने-सामने आ सकते हैं। इस मैच में थ्योरी जीत दर्ज करते हुए ये कह पाएंगे कि वो ही इतिहास के सबसे महान यूएस चैंपियन हैं। चूंकि थ्योरी को काफी समय से जॉन के साथ जोड़ा जा रहा है, इसलिए संभव है कि इस मैच में हार के बाद वो अपनी लिगेसी थ्योरी के हाथों में सौंप सकते हैं।3)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज को हराकर फिन बैलर अपने डीमन अवतार की लिगेसी को आगे बढ़ाएंगेRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraBrood Edge vs Demon Balor at Mania would go 2017135Brood Edge vs Demon Balor at Mania would go 🔥 https://t.co/oBwTasTHF9फिन बैलर अपने NXT के दिनों से समय-समय पर डीमन अवतार में मैच लड़ते रहे हैं और मेन रोस्टर पर इस किरदार में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और रोमन रेंस उन्हें इस कैरेक्टर में हराने वाले अकेले रेसलर हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि वो इसी किरदार में WrestleMania 39 में ऐज के साथ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।ऐज एक हॉल ऑफ फेमर हैं और उनके खिलाफ एक जीत किसी भी सुपरस्टार को बहुत फायदा दिला सकती है। वहीं जब WrestleMania में उनके खिलाफ मैच हो रहा हो तो बैलर उन्हें हराकर अपने डीमन किरदार की लिगेसी को मजबूती दे सकते हैं।2)सैमी ज़ेन और 1)केविन ओवेंस बनेंगे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंसAnthony S@StraderZaneKevin Owens Still Doesn’t Trust Sami Zayn and thinks that Sami should Ask Jey Uso For Help Against Bloodline And Not Him.This Storyline has been Fantastic can't wait until they reunite together to face the Usos at WM #WWERaw175Kevin Owens Still Doesn’t Trust Sami Zayn and thinks that Sami should Ask Jey Uso For Help Against Bloodline And Not Him.This Storyline has been Fantastic🔥🔥🔥 can't wait until they reunite together to face the Usos at WM #WWERaw https://t.co/d3q7rk59qXकुछ महीनों पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस एकसाथ आकर WrestleMania 39 में द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अब ज़ेन के द ब्लडलाइन से अलग होने के बाद ये खबरें सच साबित होती दिखाई दे रही हैं।हालांकि Raw में इस हफ्ते केविन ओवेंस ने अपने रियल लाइफ फ्रेंड की मदद करने से इनकार कर दिया, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि भविष्य में उनका साथ आना निश्चित है। इससे उनके द उसोज़ के खिलाफ मैच की उम्मीद भी बढ़ रही है और संभव है कि वो चैंपियन बनकर उसोज़ के डॉमिनेंस को खत्म कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।