बैकी लिंच के अंदर रैसलिन करने की अद्भुत काबिलियत तो है ही, साथ में वो अच्छा मज़ाक भी कर लेती है, इसलिए WWE में वो क्राउड़ की चहेती है। स्मैकडाउन लाइव की पहली विमेन्स चैम्पियन के साथ WWE यूनिवर्स हर वक़्त रहते है। हालांकि WWE कभी-2 उनको आगे लाने में घबराती है(उसका कारण उनका आयरिश एक्सेंट हो सकता है)। क्या 2017 में उन्हें उनका पल मिल सकता है? हम सब यह बात जानते है कि बैकी लिंच के अंदर वो सारी स्किल्स मौजूद है, जिससे वो विमेन्स डिवीजन को नया मुकाम दें सकती है। हम सब यहीं चाहते हैं कि WWE बैकी के साथ रिस्क ले और उन्हें विमेन्स डिवीजन का फेस बनाए। बैकी लिंच अंडरडॉग के रूप में ज्यादा अच्छा करती हैं और जरूरत है तो उन्हें सही से बुक करने की।
Edited by Staff Editor