Ad
एलेक्सा ब्लिस मौजूदा सुपरस्टार्स में से सबसे इम्प्रूव स्टार में से है। ब्रैंड स्पलिट के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, तो वो एलेक्सा ब्लिस ही है। WWE ने बहुत ही कम समय में ब्लिस को विमेन्स चैम्पियन बना दिया। एलेक्सा ब्लिस ना सिर्फ अच्छे मैच लड़ सकती है, बल्कि वो किसी भी स्थिति में फिट बैठ जाती है और वो शानदार प्रोमोज भी देती हैं। कमेंट्री टेबल पर वो अनाउंसर्स को भी पछाड़ देती है। हम जानते है कि WWE ने ब्लिस में काफी इन्वेस्ट किया है और उन्हें जल्द ही डिवीजन के टॉप पर ला दिया। एलेक्सा ब्लिस ने विमेन्स चैंपियनशिप जीतने पर भी टॉकिंग स्मैक में अपना हील किरदार नहीं छोड़ा। क्या वो विमेन्स रेवोलुशन को लीड कर सकती है? हाँ वो ऐसा कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor