Ad
बेली ने अब तक विमेन्स चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन फिर भी वो सबसे ज्यादा पसंद करे जानी वाली बेबीफेस है। उनका किरदार अलग और वो काफी प्यारी भी है। हमें यह भी पता है कि वो रिंग के अंदर अच्छे मैच भी लड़ सकती है(टेकओवर में उनके और साशा बैंक्स के बीच हुआ मैच विमेन्स रैसलिंग के इतिहास का सबसे अच्छा मैच हैं)। 2016 में उन्हें चमकने का मौका नहीं मिला और वो अपने मौके का इंतज़ार करती नज़र आई। अब जब वो शार्लेट के साथ फिउड में है और अब उनके पास मेन इवेंट स्टार बनने का मौका है। उम्मीद करते है कि अब एलिशा फॉक्स के एंगल से बाहर आ जाए। वो किसी को नहीं चाहिए। निश्चित ही बेली विमेन्स डिवीजन को लीड कर सकती है।
Edited by Staff Editor