4) ट्रिपल एच
ट्रिपल एच और द रॉक, दोनों का ही नाम WWE के सबसे सफल रैसलर्स में शुमार किया जाता है। ख़ास बात यह है कि इनमें से किसी ने भी अभी तक रिटायरमेंट नहीं ली है। WWE काफी बार इस मैच के बारे में बात कर चुकी है।
रैसलमेनिया 31 के एक सैगमेंट में द रॉक/रोंडा राउजी और ट्रिपल एच/स्टेफनी मैकमैहन के बीच गहमागहमी का माहौल तो बना, लेकिन मैच नहीं हो सका। चार साल पहले यानी रैसलमेनिया 31 की झड़प के बाद से ही ये दोनों आमने-सामने नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें: WWE के पाँच सबसे खतरनाक मूव्स
3) ब्रॉक लैसनर
द रॉक बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच के बारे में सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक ऐसा मैच जिसे पूरा WWE यूनिवर्स देखना चाहता है।
पॉल हेमन और द रॉक दोनों की माइक स्किल्स कितनी बेहतरीन हैं हम सभी इससे वाकिफ हैं। इसलिए न केवल मैच बल्कि फ्यूड का बिल्ड-अप भी शानदार ही होगा। ब्रॉक लैसनर को भी पिछले कुछ समय से ऐसा मैच नहीं मिला है जिसमें उन्हें अपना पूरा सौ प्रतिशत देना पड़ा हो।
क्राउन ज्वेल में बैरन कॉर्बिन के दखल के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन को मैच गंवाना पड़ा था, वरना वह एक बेहतरीन मैच हो सकता था।