केविन ओवंस
बेबीफेस से हील के रुप में बदलने वाले केविन ओवंस ने WWE में कई शानदार मैच दिए हैं। इसके अलावा केविन ओवंस माइक पर भी शानदार रहे हैं। हमारे ख्याल से एक सुपरस्टार को कंपनी का फेस बनने के लिए माइक कौशल और रिंग क्षमता का होना बहुत जरुरी है जो कि केविन में दिखता है। 33 साल के केविन ओवंस को कंपनी में अगले सीना की तरह की तरह बिल्डअप किए जा रहे है। केविन ओवंस के लिए सबसे शानदार बात उनका माइक कौशल है। हालांकि केविन ओवंस को सबसे पहले अपनी एंट्रेस म्यूजिक बदलनी होगी।
Edited by Staff Editor