सैमी जेन
अगर एक शब्द में कहा जाए कि WWE में सैमी जेन का करियर कैसा चल रहा है तो हम कहेंगे कमजोर। इसके अलावा कुछ कहने की जरुरत नहीं है। NXT में शानदार करियर के बाद WWE के में रोस्टर में उन्हें ज्यादा जगह नहीं मिली। सैमी को हमेशा मिड कार्ड रैसलर्स के रुप में जगह दी गई, लेकिन हाल ही में केविन ओवंस के साथ सेगमेंट में शामिल होने के बाद उन्हें पुश मिलने की उम्मीद है। फास्टलेन पीपीवी पर वह WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वें मैच में शामिल होंगे। हमारे ख्याल यही सही समय है जब WWE उन्हें कंपनी में आगे बढ़ा सकता है।
Edited by Staff Editor