डीन एम्ब्रोज़
32 साल के डीन एम्ब्रोज़ फिलहाल चोट के कारण रिंग एक्शन से दूर हैं। पिछले 7 सालों में डीन ने WWE में शानदार मुकाबले दिए है। इसके अलावा उनका माइक कौशल भी शानदार रहा है। द शील्ड के साथ टीम-अप के बाद डीन जब चोट के बाद वापसी करें तो WWE को चाहिए कि उन्हें इस सिंगल्स के रुप में एक बड़ा मौका दे। डीन एम्ब्रोज़ की रिंग क्षमता, माइक कौशल और फैन फॉलोइिंग को देखते हुए वह कंपनी में सीना की जगह ले सकते हैं। लेखक: जॉन कार्लो, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor