# 4 ब्रॉक लैसनर
Ad
अफवाहों के मुताबिक अगले दो महीनों में लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला हैं जिसके बाद वह UFC में जा सकता हैं।इसका मतलब है कि वह WWE में अपने आखिरी विवाद की तैयारी कर रहे हैं। फैन्स एक अर्से से लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच एक विवाद देखना चाह रहे हैं और एम एम ए में लड़ चुके लैश्ले के खिलाफ लड़ना लैसनर के WWE करियर को खत्म करने का सबसे परफेक्ट तरीका होगा।
Edited by Staff Editor