# 2 एलिसा फॉक्स
Ad
हां, एलिसा फॉक्स अभी भी WWE का हिस्सा हैं। विमेंस रॉयल रंबल के अभ्यास के दौरान फॉक्स को चोट लगी।PWInsider के मुताबिक फॉक्स इस हफ्ते हुए रॉ पर मौजूद थीं लेकिन उन्हें किसी इन-रिंग सैगमेंट या मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया।
इस रविवार को उनके और बैली (जो मनी इन द बैंक में किसी एंगल या मैच का हिस्सा नहीं है) के बीच के विवाद की नींव रखी जा सकती हैं।एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्स साल के अंत तक WWE छोड़ सकती हैं।
Edited by Staff Editor