#4 बिग शो
बिग शो हमेशा से जॉन सीना के चिर-प्रतिद्वंदी रहे हैं। WWE के 2 सबसे बड़े रैसलर्स के बीच कई सालों से लगातार अनगिनत मुकाबले हो चुके हैं। हालांकि 11 दिसंबर 2003 कुछ अलग दिन था। जॉन सीना और बिग शो दोनों रिंग में थे लेकिन सेटअप बिल्कुल अलग था। शो ने जॉन सीना के हिपस्टर-कम-रैपर वाले रिंग गियर का मजाक उड़ाया था। बिग शो द्वारा कहे गए बातों की कुछ झलकियां आपको दिखाते हैं। ''यो डूड। मैंने तुम्हें पूरे शहर में पंक किया है। तुम क्या करोगे, मैं 500 पौंड का हूं।'' भले ही बिग शो ने कुछ शॉट दिए लेकिन फिर वो जॉन सीना का मुकाबला नही कर सके।
Edited by Staff Editor