#3 पॉल हेमन
पॉल हेमन बिना किसी बहस के WWE में सबसे बढ़िया बात करने वाले व्यक्ति हैं। जब वो बोलते हैं तो आपको पास सुनने के अलावा और कोई ऑप्शन नही होता है। माइक पर वो जो कुछ भी करते हैं वो सुखद होता है। 11 अगस्त 2014 के रॉ एडीशन पर हेमैन ने जॉन सीना को अपने अंदाज में बुलाने का निर्णय लिया। दूसरे लोगों की तरह भले ही उन्होंने एक रैपर की तरह खुद को ड्रेसअप नही किया था लेकिन उन्होंने जो रैप किया वो क्लासिक था। हेमन ने जो कुछ भी कहा था वो सब सच हुआ जब ब्रॉक लैसनर ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना को समरस्लैम पर हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।
Edited by Staff Editor