#2 ब्रायन केंड्रिक
1 मई 2003 को स्पैंकी आका ब्रायन केंड्रिक ने जॉन सीना के एक प्रोमो के बीच में खलल डाला था। जैसा कि दोनों के पास सेम गिमिक था तो दोनों के बीच एक रैप बैटल होना सही भी था। स्पैंकी फ्रीस्टाइल के लिए पूरी तरह जोश में थे लेकिन उन्हें रैप करने के लिए कोई बीट बची ही नही थी। रेफरी ब्रायन हेब्नेर ने बीटबॉक्सर के रूप में इंट्री ली। यदि सीना के लिए हेब्नेर के बीटबॉक्सर स्किल चौंकाने वाले नही थे तो वो केंड्रिक के रैप से निशब्द हो चुके थे। स्पैंकी और हेब्नेर की जबरदस्त जुगलबंदी का जवाब देने के लिए सीना के पास कुछ नही था।
Edited by Staff Editor