#1 कर्ट एंगल
ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा कोई काम नही है जो कर्ट एंगल ना कर सकते हों। एक कैरेक्टर के रूप में मनोरंजन करते हुए टेक्निकली बेस्ट रैसलर्स को पछाड़ने वाले एंगल एक स्पेशल टैलेंट हैं। यदि फैक्ट के रूप में बात करें तो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बॉस जैसा रैप कर सकता है। सीना और कर्ट एंगल के बीच 2 अलग-अलग मौकों पर बैटल हुई जिसमें एक 10 सितंबर 2003 तो वहीं दूसरी 9 अक्टूबर 2003। रैपिंग के लिए विख्यात ना होने के बावजूद भी एंगल ने दोनों बार खुद को मजबूत रखा। यदि ये बैटल काफी नही थे तो एंगल ने 16 अक्टूबर 2003 को एक बार फिर से एंगल को मॉक किया। लेखक- सिल्वरप्लेज, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor